
जीवन परिचय
मुनि श्री प्रमाणसागर जी
जैन सिद्धांतों में छुपे वैज्ञानिक तथ्यों को अपनी सरल वाणी से जन जन तक पहुंचाने वाले मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज स्वयं को जैन धर्म का एक विद्यार्थी मानते हैं तथा अपने ज्ञान को गुरु चरणों में समर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद मानते हैं। ऐसे पूजनीय, ज्ञान के भंडार, शंकाओं का समाधान करने वाले मुनि श्री का जीवन परिचय इस प्रकार है।

जन्म- 27 जून 1967 जन्मस्थान-
हजारीबाग (झारखण्ड)
पूर्व नाम- नवीन कुमार जैन
लौकिक शिक्षा- मैट्रिक
माता-पिता- श्रीमती सोहनी देवी- श्रीमान् सुरेन्द्र कुमार जैन सेठी
मुनि दीक्षा तिथि- 31मार्च 1988 (महावीर जन्मकल्याणक)

दीक्षा गुरु-
सन्त शिरोमणि दिगम्बराचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज
मुनि दीक्षा स्थल- दिग. जैन सिद्धक्षेत्र सोनागिरि जी, दतिया (म.प्र.)